जय सिया राम
आज दिन 13 नवंबर 2022 को प्रांतीय युवा समिति महाराष्ट्र द्वारा बनाए गए ग्रुप “अखिल भारतीय क्षत्रीय कुल” ग्रुप के माध्यम से प्रांतीय युवा समिति महाराष्ट्र की पहली सभा संपन्न हुई ।
इस सभा की शुरवात प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्री महक ओमप्रकाश जी सेठिया ने सब का स्वागत करते हुए की , आज की मीटिंग पहली मीटिंग होने के कारण एक दूसरे के बारेमे जाना गया , शिक्षण समाधान विषय पर चर्चा हुई ओर समय पर आया हुआ विषय युवा रोजगार पर बातचीत शुरू हुई।
वरिष्ठ समाज सेवक श्री बी पी सारंगे जी ने प्रांतीय युवा समिति को प्रोत्साहन देते हुए ढेर सारी बधाई के साथ स्वागत किया ओर गोंदिया के सफल प्रोग्राम की तारीफ करते हुए गोंदिया स्थानिक समिति ओर प्रांतीय महाराष्ट्र समिति १ को बोहोत बधाइयां दी ओर अपना मनोगत बताकर २ शब्द को विराम दिए ।
शिक्षण विषय पर हुई बातचीत :
१) नरेंद्र जी चुरहे ब्रम्हपुरी से , आपने समाज में पढ़ रहे बच्चो को आश्वासन दिया की आप आपकी लेवल पर जो काउंसलिंग बन पड़े वो ८ वी, ९ वी ओर १० वी के बच्चो को देंगे ओर जो हमारा “क्षत्रिय शिक्षण” ग्रुप है उसमे ८ वी, ९ वी ओर १० वी के बच्चो को मार्गदर्शन करेंगे।
२) दीपक जी ठाकुर इंदौर से , आपकी खुद की संस्था है जिसमे आपके यह ६० से ज्यादा शिक्षणिक एम्प्लॉई काम करते है, आप भी “क्षत्रिय शिक्षण” ग्रुप है उसमे १२ वी तक के बच्चो को मार्गदर्शन करेंगे। ( मो. +91 99770 37091)
३) निलेश जी रक्षिये मेवाड से , आपने सभी पढ़ने वाले बच्चों के लिए फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग कम से कम हर हफ्ते ओर स्टडी मैटेरियल हर क्लास के लिए मिले ये सुझाव दिए।
४) मनोज जी चुरहे , आपने लड़कियों के ओर लड़को के समांतर होने के बारेमें बताए ओर सबको जितना पढ़ा सके उतना पढ़ना चाहिए ऐसा प्रोत्साहन दिए।
५) विजय जी बिलोरिया वणी से , आप प्रोफेशनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है ओर खुद की इलेक्ट्रिकल पोल की फैक्टरी है , आप युवाओं को इंजीनियरिंग कैरियर में काउंसलिंग करते है ओर समाज के बच्चो को भी काउंसलिंग देंगे ये आश्वासन दिए है।
६) महक जी सेठिया ब्रम्हापुरी ( पुणे ) से , आप IT प्रोफेशनल है , आपका पुणे में IT में बिजनेस एव आप IT कंपनी में जॉब भी करते है , आपने IT में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई में ओर कैरियर में जो बन पड़े वो मदत करने का आश्वासन दिए है।
युवा रोजगार विषय पर हुई बातचीत :
१) दीपक जी ठाकुर इंदौर से , आपने रोजगार के लिए सुझाव दिया की समाज के लोग मिलकर एक संस्था बनाई जाए ओर खुद की स्कूल खोली जाए जहा हर व्यक्ति अपने समाज का एम्प्लॉई होंगा।
२) संतोष जी जुम्हारे, आपने नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए डायरेक्ट प्रोडक्ट सेलिंग कर के अपने नीचे लोगो को जोड़कर १० से १५ हजार हर सप्ताह का कमाने का प्लान बताया।
३) महक जी सेठिया ब्रम्हपुरी से, आपने अपने क्षत्रिय ™ ब्रांड के बारेमे बताया जहा हमारे समाज के छोटे से छोटे धंधे वालो से लेके बड़े धंधे वालो तक ओर जॉब वालो तक का शेयर रहेगा ओर हम सब मिलकर टेक्सटाइल में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाएंगे ये आश्वाशन दिया । जहा समाज का हर व्यक्ति कुछ न कुछ कमाएगा।
मीटिंग में प्रांतीय युवा समिति के मेंबर्स भी थे उन्होंने अपना परिचय सब को दिए ओर मीटिंग में ३० से अधिक सम्माननीय समाज के सदस्य गण थे , सब ने आपने ओर अपने काम के बारेमे बताए।
मीटिंग का समापन श्री विजय जी राजाभाऊ बोलोरियां इन्होंने किया ओर सब को ये बताए की उप्पर दिए गए विषयो पर समाधान निकालना उतना मुश्किल नहीं जितना लग रहा है , हमे बस सब समाज बंधाओ का फैमिली के हिसाब से डाटा चाहिए ताकि हम सब तक पोहोच सके हमारे द्वारा कुछ समाधान हो वो सब तक पोहोच सके। इन २ शब्दो के साथ आज की मीटिंग को समाप्त किया गया।
सभी जुड़े मान्यवरो का बोहोत बोहोत धन्यवाद , हम प्रांतीय युवा समिति जबतक हम है तभतक हर रविवार ८ से ९ बजेतक एक विशेष विषय पर चर्चा करेंगे ओर समाधान निकलने का प्रयास करेंगे । हमारे ग्रुप “क्षत्रिय कुल” से जुड़े रहने के लिए http://kshatriyakul.in आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जुड सकते है।
सभी का एक बार ओर शुक्रिया।
महक सेठिया
प्रांतीय युवा अध्यक्ष , महाराष्ट्र